ICC Women's Cricket World Cup Trivia: महिला 50 ओवर वर्ल्ड कप का 13वां आयोजन (1973 में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी) 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेल रहे हैं। 8 टीम के इस टूर्नामेंट के लिए मैच भारत और श्रीलंका में हैं। यह ऐसा आखिरी वर्ल्ड कप है जब टूर्नामेंट 8 टीम के साथ खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2029 से इसमें 10 टीम 48 मैच खेलेंगी (2025 तक 8 टीम और 31 मैच की तुलना में)।
2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना 7वां वर्ल्ड कप टाइटल जीता और इसी के साथ, आईसीसी महिला चैंपियनशिप में टॉप पर थे। इस वर्ल्ड कप की टॉप 6 टीम ने इस साल के वर्ल्ड कप के लिए सीधे ही क्वालीफाई कर लिया। इस तरह से इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने भी मेजबान भारत के साथ-साथ टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली। बची दो टीम का फैसला इस साल की शुरुआत में खेले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर से हुआ। यहां पाकिस्तान और बांग्लादेश ने टॉप 2 टीम की बदौलत वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की।
विश्वास कीजिए, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन तो 1973 में पुरुष वर्ल्ड कप से भी पहले शुरू हो गया था। इंग्लैंड ने उस 7 टीम के वर्ल्ड कप की मेजबानी की और इसमें उनके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जमैका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, यंग इंग्लैंड और इंटरनेशनल इलेवन टीम ने हिस्सा लिया।