भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: धोनी ने बनाया है हैरत भरा रिकॉर्ड तो द्रविड़ ने किया है ये कमाल
15 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर से खेला जाने वाला है। ऐसे में भारत की टीम एक बार फिर से कमाल का खेल दिखाना चाहेगी और पहले टेस्ट मैच को जीतकर
15 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर से खेला जाने वाला है। ऐसे में भारत की टीम एक बार फिर से कमाल का खेल दिखाना चाहेगी और पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरूज का शानदार आगाज करना चाहेगी। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
टेस्ट मैच शुरू होने से आईए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कितने सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। BREAKING: धोनी और कोहली की कप्तानी को लेकर गैरी क्रिस्टन ने बताई अपनी पसंद, जानकर चौंक जाएगें
Trending
सर्वोच्च टीम स्कोर: OMG: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली को बताया ऐसा खिलाडी़
भारत: 680/8, पारी घोषित, वेलिंगटन, 2014
न्यूजीलैंड: 583/7, अहमदाबाद, 1999
न्यूनतम टीम स्कोर: PHOTOS: वायरल हुई नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू की बिंदास तस्वीरें, देखकर बेहाल हो जाएगें
भारत: 81/10, वेलिंगटन, 1976
न्यूजीलैंड: 94/10, हैमिल्टन
उच्चम व्यक्तिगत स्कोर:
भारत- 231, विनोद मांकड़, साल 1956 में चेन्नई के मैदान पर
न्यूजीलैंड: 302 ब्रेडन मैक्कुलम, साल 2014 में वेलिंगटन के मैदान पर
********************************************************************* भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में अपने घर पर दोनों टीम है "गब्बर"
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में अबतक कुल 93 शतक लग चुके हैं। जिसमें भारत के तरफ से 50 शतक और न्यूजीलैंड के तरफ से 43 शतक लग चुके हैं।
सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज
भारत के तरफ से 6 शतक राहुल द्रविड़ ने 15 टेस्ट मैचों में जमाए हैं। जिसमें 4 शतक राहुल द्रविड़ ने भारत के तरफ से लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के तरफ से ब्रेंडन मैक्कुलम ने 4 शतक लगाए हैं जिसमें मैक्कुलम केवल 1 शतक भारत की धरती पर जमाने में सफल रहे थे Photos: भारतीय क्रिकेट के बिदांस और रोमांटिक कपल, फोटो देखकर मचल जाएंगे आप
एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज
भारत के तरफ से लैंजेंड बल्लेबाज वीनू मांकड़ ने साल 1955- 56 के सीरीज में कुल 526 रन बटोरे थे। तो वहीं न्यूजीलैंड के तरफ से बर्ट सटक्लिफ ने 1955- 56 में 611 रन बटोरे थे।
सबसे ज्यादा रन जमाने वाले बल्लेबाज
भारत के तरफ से राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने 15 टेस्ट मैचों में 1659 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के तरफ से ब्रेंडन मैक्कुलम ने 10 टेस्ट मैचों में कुल 1224 रन बनाए हैं। OMG: कोहली ने बनाया है अपनी गेंदबाजी से टी- 20 में अनोखा रिकॉर्ड, अश्विन भी नहीं बना पाए हैं
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
भारत के तरफ से बिश्न सिंह बेदी ने 12 टेस्ट मैचों में 57 विकेट चटकाए हैं तो न्यूजीलैंड के तरफ से रिचर्ड हेडली के नाम 14 टेस्ट मैचों में कुल 65 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। OMG: युवराज सिंह ने धोनी को बताया ऐसा कप्तान, गांगुली को बताया स्पेशल
बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस
भारत के तरफ से साल 2012 में हैदराबाद में अश्विन ने 85 रन देकर 12 विकेट एक टेस्ट मैच में चटकाए थे जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के गेंदबाज का एक टेस्ट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस है। न्यूजीलैंड के तरफ से सर रिचर्ड हैडली ने साल 1976 में वेलिंगटन के मैदान पर भारत के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट मैच में 58 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे।
एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
भारत के तऱफ से सुभाष गुप्ते ने साल 1955 - 56 में एक सीरीज में कुल 34 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड के तरफ से सर रिचर्ड हैडली ने 1988- 89 में 18 विकेट 1 सीरीज में चटकाए थे। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किए जाने पर गांगुली बिफरे
सर्वाधिक रन की पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाज
भारत के तरफ से विनू मांकड और पंकज राय ने साल 1956 में चेन्नई के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में पहले विेकेट के लिए 413 रन की पार्टनरशिप की थी जो आज भी एक रिकॉर्ड है। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, बोल्डनेस देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
न्यूजीलैंड के तरफ से साल 2014 में वेलिंगटन पर ब्रेंडन मैक्कुलम और बीजे वाटलिंग ने छठे विकेट के लिए 352 रन की पार्टनरशिप की थी जो न्यूजीलैंड के तरफ से भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन का पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है।
विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर
भारत के धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेलकर कुल 33 शिकार किए हैं जो भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट कीपर के द्वारा सर्वाधिक शिकार करने का रिकॉर्ड है। न्यूजीलैंड के तरफ से इयान स्मिथ ने 9 टेस्ट मैच में 29 शिकार किए हैं। इस गेंदबाज को खेलने से डरते हैं विराट कोहली
सर्वाधिक कैच लपकने वाले खिलाड़ी
भारत के तरफ से राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेलकर 17 कैच लपके हैं जो एक रिकॉर्ड है। न्यूजीलैंड के लिए स्टीफन फ्लेमिंग ने 13 टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलकर 20 कैच लपकने में सफलता पाई है।
भारत का टेस्ट रिकॉर्ड अबतक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत की टीम ने अबतक कुल 499 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत को 129 टेस्ट मैच में जीत मिली है तो वहीं 157 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 212 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है और साथ ही 1 टेस्ट मैच टाई रहा है।
भारत की टीम ने अपने घर पर कुल 248 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 87 टेस्ट मैच भारत नेजीते हैं और 51 में हार का सामना करना पड़ा है। 109 टेस्ट मैच ड्रा और 1 मैच टाई हुआ है। विदेशी धरती पर भारत की टीम ने अबतक 251 टेस्ट खेलकर केवल 42 टेस्ट मैच में जीत हासिल कर पाई है और 106 में हार का सामना करना पड़ा है। 103 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 412 टेस्ट मैच अबतक खेले हैं और 85 में जीत मिली है और 166 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 161 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है।
अपने घर पर न्यूजीलैंड ने 197 टेस्ट मैचों में कुल 51 में जीत और 63 में हार का स्वाद चखने पर मजबूर हुई है। 83 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। भारत बनाम न्यूजालैंड क्रिकेट टेस्ट मं बनेगा ये बड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम विदेशी दौरे पर 212 टेस्ट मैचों में कुल 33 में जीत और 102 में हार का सामना करना पड़ा है। 77 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। ब्रेकिंग न्यूज: पहले टेस्ट मैच में भारत और न्यूजीलैंड टीम के सामने होगी यह बड़ी मुसीबत
आपको बता दें कि न्यूट्रल ग्राउंड पर न्यूजीलैंड की टीम ने 3 टेस्ट मैच में 1 में जीत, 1 में हार और 1 ड्रा मैच रहा है।