Indian Cricket Team Complete Schedule For 2021 (Indian Cricket Team Complete Schedule For 2021)
Indian Cricket Team Complete Schedule For 2021: क्रिकेट के लिहाज से 2020 अच्छा नहीं रहा। कोरोनावायरस महामारी के चलते टी-20 वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे टूर्नामेंट रद्द होने के साथ-साथ काफी कम इंटरनेशनल क्रिकेट हुआ। साल का अंत होते हुए टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर भी बनाया।
लेकिन 2021 टीम इंडिया के फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है। कोहली एंड कंपनी को घर में टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा एशिया कप खेलना है और कई टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी। आई जानते हैं 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल
जनवरी ( भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)
2021 की शुरूआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबले खेले जाएंगे। तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, वहीं चौथा और आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होगा।

