Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) उसी तरह की क्रिकेट में वापस जिसमें उन्हें एक ख़ास पहचान मिली। पिछले दिनों खबर थी कि इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज़ में मौका न मिलने से खब्बू तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह निराश हैं। उस निराशा को भूलने का वक्त आ गया है। अब वह यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा के साथ टीम इंडिया में मुख्य तेज़ गेंदबाज में से एक हैं। उनकी ख़ास पहचान टी20 क्रिकेट है और अब इसी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेले जा रहे इस एशिया कप में अपने पहले ही मैच में गेंदबाज़ी करते हुए उनके पास दो ख़ास रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, 18.30 औसत से 99 विकेट के साथ और इस तरह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने के कगार पर हैं। उनसे पहले, अब तक सिर्फ 24 गेंदबाज ने ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लिए हैं। अगर अर्शदीप एशिया कप में अपने पहले मैच (जो उनका 64वां टी20 इंटरनेशनल होगा) में ये रिकॉर्ड बनाते हैं तो सबसे कम मैच में ये रिकॉर्ड बनाने वालों की लिस्ट में नंबर 4 पर आ जाएंगे।
24 गेंदबाज जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हैं (मैच की उस गिनती के साथ जिनमें रिकॉर्ड हासिल किया): 53- राशिद खान, 54- एस लामिछाने, 63- डब्ल्यू हसरंगा, 66- रिजवान बट, 71- एहसान खान और हारिस रऊफ, 72- एमआर अडायर और बिलाल खान, 74- शाहीन शाह अफरीदी, 76- लसिथ मलिंगा, 78- आईएस सोढ़ी, 80- केसी करन, 81- मुस्तफिजुर रहमान, 82- एच सेन नडो, 83- ए ज़म्पा, 84- शाकिब अल हसन और टिम साउदी, 85- एसओ नीचे, 88- शादाब खान, 90- एमजे सेंटनर, 92- सीजे जॉर्डन, 100- आदिल रशीद, 103- शाहिद अफरीदी, 135- मोहम्मद नबी।