Sandhya Agarwal: क्या आपने गौर किया कि 19 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड मैच शुरू होने से पहले, मैच शुरू होने की प्रतीक वाली घंटी किसने बजाई? एक महिला को ये सम्मान दिया और वह कोई और नहीं, इंदौर की अपनी संध्या अग्रवाल थीं। हो सकता है आज के क्रिकेट प्रेमियों ने तो उनका नाम भी न सुना हो।
एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर, जिनमे नाम कई साल तक किसी भी भारतीय के सबसे बड़े टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड रहा। मिताली ने 2002 में 214 रन बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा था। संध्या ने 1986 में वुर्स्टर में इंग्लैंड के विरुद्ध 190 रन बनाए थे और तब तो ये महिला क्रिकेट में ही टॉप टेस्ट स्कोर था और इसके लिए बेट्टी स्नोबॉल के 189 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
संध्या उन कुछ महिला क्रिकेटर में से एक हैं जिनका करियर औसत 50 से ज़्यादा रहा है। कम से कम 10 पारी खेली भारत की टेस्ट क्रिकेटर में से सिर्फ शेफाली वर्मा (63.00), स्मृति मंधाना (57.18), संध्या अग्रवाल (50.45) और हेमलता काला (50.30) का नाम इस लिस्ट में हैं।