Cricket Image for न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, (Image Source: AFP)
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम को घोषणा कर दी है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वहीं हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इसके अलावा मोहम्मद शमी,रविंद्र जडेजा,उमेश यादव औऱ हनुमा विहारी की वापसी हुई है। फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून को साउथेम्पटन में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी। आइए जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)



भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस अहम मुकाबले में अपना डेढ़ साल से चला आ रहा शतक का सूखा खत्म करने का मौका होगा। रनमशीन कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ
भारतीय उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। रहाणे ने 29 पारियों में 43.80 की औसत से 1095 रन बनाए हैं। तकनीक के हिसाब से रहाणे टीम के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अहम साबित हो सकते हैं।
विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के लिए नए मैच विनर के रूप में उभरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में मिली एतेहासिक जीत में पंत ने अहम रोल निभाया था और 5 पारियों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे थे। युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैच की 18 पारियों में 41.37 की औसत से 662 रन बनाए हैं। पंत हाल आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 6 पर आए हैं। 
रविचंद्रन अश्विन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने इस चैंपियनशिप में खेले गए 13 मैचों में 67 विकेट अपने खाते में डाले थे। उनके आगे इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (70) औऱ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (69) ही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई 
मोहम्मद शमी भी चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ 