ab de villiers (Twitter)
मिस्टर 360° क्रिकेटर यानी एबी डी विलियर्स का आज 35वां जन्मदिन है। डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे फुर्तीले और अनोखे खिलाड़ी में से एक रहे हैं। अपनी आश्चर्यजनक बैटिंग शैली तथा सुपरमैन जैसी फील्डिंग इन्हें और खिलाड़ियों से अलग करती हैं। पिछले साल मई में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह अभी भी दुनियाभर की टी-20 लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। 17 फरवरी साल 1984 को प्रिटोरिया में जन्म लेने वाले एबी के बारे में जानते हैं कुछ अनोखी और दिलचस्प बातें।
इनके साथ की है पढ़ाई
एबी डी विलियर्स का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डी विलियर्स हैं। अफ्रिकन्स हाई स्कूल फ़ॉर बॉयस में पढ़ाई करने वाले डी विलियर्स के साथ उनके हमवतन खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और जैक्स रुडोल्फ ने भी पढ़ाई की हैं।