बर्थडे स्पेशल: दुनिया का वो अकेला क्रिकेटर जिसने टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद पर जड़ा है छक्का
टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज क्रिस गेल आज अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में क्रिस गेल से ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज शायद ही कोई हो। आइये उनके बर्थडे के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी
जन्मस्थल व पूरा नाम
Trending
क्रिस गेल का जन्म 21 सितंबर साल 1979 को वेस्टइंडीज के जमैका शहर में हुआ है। इनका पूरा नाम क्रिस्टोफर हेनरी गेल है।
इंटरनेशनल डेब्यू
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने साल 1999 में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया तो वहीं साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैचों में कदम रखा। हालाँकि उनके लिए अपने ये दोनों ही डेब्यू यादगार नहीं रहे। पहले वनडे में उन्होंने जहाँ मात्र 1 रन बनाए तो वहीं टेस्ट में वह महज 33 रन बनाने में कामयाब रहे।
धीमी शुरुआत के बाद विस्फोटक अंदाज
क्रिस गेल ने अपनी करियर के शुरुआत बेहद धीमी की। अपने डेब्यू के बाद वो बल्ले से कुछ खास रंग में नजर नहीं आये लेकिन साल 2002 में उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए कुल 2,013 रन बटोरें जिसमें 4 शतक तथा 14 अर्धशतक शामिल हैं।