HAPPY BIRTHDAY अनिल कुंबले, ये हैं टीम इंडिया के सबसे महान स्पिनर से जुड़ी 9 दिलचस्प बातें
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे है। कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को कई मैच जितवाएं है। 17 अक्टूबर साल 1970 को कर्नाटक
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे है। कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को कई मैच जितवाएं है। 17 अक्टूबर साल 1970 को कर्नाटक के राजधानी बैंगलोर में जन्मे अनिल कुंबले अन्य कई क्रिकेटरों के विपरीत पढ़ाई में अच्छे थे और उन्होंने बैंगलोर से ही मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। टीम इंडिया में उनके साथी खिलाड़ी उन्हें जंबो के नाम से पुकारते थे। उनके बर्थडे के मौके पर आइये जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
टेस्ट व वनडे डेब्यू
Trending
9 अगस्त साल 1990 को अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया। मैच में उन्होंने 3 विकेट लेने के साथ-साथ 38 रन भी बनाए थे। इस अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें 2 साल तक टीम से बाहर बैठना पड़ा। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 25 अप्रैल 1990 को अपना वनडे डेब्यू किया।
21 सालों बाद उनका यह रिकॉर्ड टूटा
अनिल कुंबले ने साल 1993 में हुए हीरो कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। मैच में उन्होंने सिर्फ 12 रन देते हुए कुल 6 विकेट चटकाए। उनका यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी ने करीब 21 साल बाद साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन पर 6 विकेट हासिल करते हुए तोड़ा।
काउंटी क्रिकेट में कमाल
साल 1995 -1996 के काउंटी सीजन में कुंबले नॉर्थम्प्टनशायर का हिस्सा थे। उन्होंने सीजन में 20.40 की बेहतरीन औसत से कुल 105 विकेट चटकाए। उन्हें उसी साल शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए "विजडन क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर" का खिताब मिला।