Happy Birthday रावलपिंडी एक्सप्रेस: भारत के इस बल्लेबाज से खौफ खाते थे शोएब अख्तर
शोएब अख्तर शायद क्रिकेट के मैदान पर खेलने वाले सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे है। क्रिकेट के मैदान पर अख्तर जब पूरी रफ्तार से गेंद फेकते हैं थे तो सामने खड़े अच्छे-अच्छे बल्लेबाज के कदम लड़खड़ा जाते थे।
शोएब अख्तर शायद क्रिकेट के मैदान पर खेलने वाले सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे है। क्रिकेट के मैदान पर अख्तर जब पूरी रफ्तार से गेंद फेकते हैं थे तो सामने खड़े अच्छे-अच्छे बल्लेबाज के कदम लड़खड़ा जाते थे। आज शोएब अख्तर अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है ऐसे में आइये आज जानते है उनके बारे में कुछ रोचक बातें।
जन्म स्थान
Trending
अख्तर का जन्म 13 अगस्त 1975 को पकिस्तान के रावलपिंडी शहर में हुआ है। तेज रफ्तार की गेंद डालने की वजह से वो वर्ल्ड क्रिकेट फैंस के बीच रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए।
पत्थर फेंक के करते थे गेंदबाजी प्रैक्टिस
शोएब अख्तर बचपन में तेज गेंद फेंकने की आदत डालने के लिए पहाड़ों से पत्थर फेंका करते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वो अपनी मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए ऐसा किया करते थे।
सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
शोएब अख्तर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली शायद अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाज रहे है। दोनों के बीच लगातार तेज गेंद फेंकने की होड़ लगी रहती थी। शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबलें में 161.3 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसे देख मैदान पर खड़े बल्लेबाज और अन्य खिलाड़ी भी हैरान रह गए। उनकी इस तेज गेंद की चर्चा दुनिया भर के अखबारों तथा टेलीविजन चैनलों पर हुई।
विवादों से भरा करियर
शोएब अख्तर अपने पूरे करियर के दौरान विवादों से घिरे रहे। उनका विवाद ना सिर्फ दूसरों टीम के खिलाड़ियों के साथ रहा बल्कि अपने साथी खिलाड़ी और साथ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी उनकी कहा सुनी हुई है। अख्तर ने एक बार अपने टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ को बैट से मार दिया जिसके कारण उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से फटकार लगी थी। शोएब अख्तर और आसिफ को एक बार डोप टेस्ट में फेल होने के कारण भी टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया था।