आईपीएल के मैचों के दौरान खिलाड़ियों के अपने 1000/2000 या इसी तरह के और बड़ी गिनती के रन पूरे करने या 100/200 विकेट लेने के रिकॉर्ड पढ़ने को मिलते हैं। कभी ऐसा रिकॉर्ड पढ़ने को नहीं मिलता कि आरसीबी ने आईपीएल में 10 हजार/20 हजार रन बना दिए या आईपीएल में कुल मिलाकर एक लाख रन बन गए। ऐसा क्यों? टीम के रिकॉर्ड भी तो उतने ही ख़ास हैं।
2023 आईपीएल का 16 वां सीजन और अगर आईपीएल में, स्कोर कार्ड के हिसाब से, बने कुल रन का रिकॉर्ड देखें तो इस सीजन में एक ख़ास रिकॉर्ड बनने वाला है। आईपीएल में, औसतन मौजूदा तेजी से रन बनते रहे तो इस सीजन के दौरान बने रन की गिनती 3 लाख को पार कर जाएगी।
आईपीएल 2023 तो खेला जा रहा है और अभी तो शुरुआत है- इसलिए 2022 सीजन तक की बात करें तो 1898 पारी में, सभी टीम के मिलाकर 295811 रन बन गए थे। ये बने 11111 विकेट की कीमत पर। अगर इसमें से बल्लेबाजों की हिस्सेदारी निकालें तो उनके बैट से कुल 280710 रन बने और बाकी के 15101 रन 'मिस्टर एक्स्ट्रा' ने बनाए। और कुछ गिनती देखिए जो पढ़ने में मजा आएगा :
- रन प्रति विकेट : 26.62
- कितने चौके : 25465
- कितने छक्के : 10648
- कितने शतक : 75
- कितने जीरो : 1132