मिस्ट्री गेंदबाज शिविल कौशिक से जुड़ी दिलचस्प बातें ()
आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयंस के गेंदबाज बाएं हाथ के स्पिनर शिविल कौशिक का गेंदबाजी एक्शन इन दिनों काफी चर्चा में है। शिविल के गेंदबाजी एक्शन की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज पॉल एडम्स से होनी लगी है। जो भी हो क्रिकेट प्रेमी शिविल की गेंदबाजी को देखकर इसका खुब लुत्फ उठा रहे हैं।
आईए जानते हैं शिविल कौशिक के बारे में कुछ अनसुनी बातें-
# शिविल कौशिक को गुजरात लॉयंस ने 10 लाख रूपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है।