IPL 2024 Auction: वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले 5 क्रिकेटर, जिनपर आईपीएल में लग सकती है बड़ी बोली
IPL 2024 Auction:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है। इस ऑक्शन में सभी 10 टीमों की नजरें उन खिलाड़ियों पर होगी, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में
IPL 2024 Auction:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है। इस ऑक्शन में सभी 10 टीमों की नजरें उन खिलाड़ियों पर होगी, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाया। आइए जानते हैं 5 खिलाड़ी, जिन्हें अगले सीजन के ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है।
रचिन रविंद्र
Trending
न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। 23 साल के रविंद्र ने 10 पारियों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए, जो डेब्यू वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रविंद्र ओपनिंग के अलावा मिडल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी 5 विकेट अपने खाते में डाले। ऐसे में आगामी आईपीएल में उनपर टीम बड़ा दांव लगा सकती है।
गेराल्ड कोइट्जे
23 साल के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे 2023 वर्ल्ड कप में कागिसो रबाडा औऱ लुंगी एंगिडी जैसे अनुभवी गेंदबाजों पर भारी पड़े। डेब्यू वर्ल्ड कप में कोइट्जे ने 8 मैच में 20 विकेट लिए, जो एक इस टूर्नामेंट के एक एडिशन में किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। इसके अलावा कोइट्जे बल्ले से भी जरूर योगदान देने में सक्षम है।