IPL Special - एक थप्पड़ जिसकी गूंज में कई करोड़ रुपये की सजा मिली (Image Source: Google)
यूं तो आईपीएल में खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान, आपसी झड़प/झगड़े के कई किस्से हैं पर जो गूंज आईपीएल 2008 यानि कि पहले ही सीजन में हरभजन सिंह के टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर श्रीसंत को मारे थप्पड़ की सुनाई दी, उसका जवाब नहीं। कई करोड़ रूपये और मैच खेलने से बैन की सजा वाला पड़ा ये हरभजन सिंह को ये। तो सीधे चलते हैं इस किस्से पर, इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातों के साथ :
मैच कौन सा था: मोहाली में 25 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब-मुंबई इंडियंस। स्कोर कार्ड :
किंग्स इलेवन पंजाब 182
मुंबई इंडियंस 116/9
किंग्स इलेवन की 66 रन से जीत
प्लेयर ऑफ द मैच कुमार संगकारा 94 (56)