उस दिन IPL में क्रिकेट शर्मसार हुआ और बैट और गेंद का इस्तेमाल हुआ था ‘लड़ाई’ में (Image Source: Google)
Cricket Trivia (IPL Fights Kieron Pollard vs Mitchell Starc): 2014 सीजन में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध मैच में, रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड, 5वें विकेट की पार्टनरशिप में, मुंबई की पारी को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में लगे थे। तभी 17वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने आईपीएल और क्रिकेट दोनों को शर्मसार किया। दो सीनियर विदेशी खिलाड़ी खेल भावना और मर्यादा की हर हद पार कर गए। चलिए सीधे चलते हैं इस किस्से पर :
मैच कौन सा था : 6 मई 2014 को रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ।
मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 187/5 (रोहित 59*, पोलार्ड 43)