चेन्नई सुपर किंग्स के पहले 13 मैच में ओपनर डेवोन कॉनवे का रिकॉर्ड : 6 मैच में 236 रन (3 बल्लेबाज के इससे ज्यादा रन पर उनमें से किसी ने 11 से कम मैच नहीं खेले), 47.20 औसत(और किसी की औसत 35 भी नहीं) और 148.42 स्ट्राइक रेट (नंबर 2) से 50 वाले 3 स्कोर (टॉप पर) के साथ।
इस रिकॉर्ड को देखकर जरूर हैरानी होगी कि डेवोन कॉनवे ने कम मैच क्यों खेले? इसकी एक वजह आईपीएल के बीच अगर उनकी शादी है (जिसके लिए बायो बबल छोड़ा और दक्षिण अफ्रीका चले गए थे) तो साथ में, शुरू में खराब फार्म भी। पहला मैच- 26 मार्च को केकेआर के विरुद्ध और उसमें 3 रन बनाने के बाद बेंच पर बैठा दिए गए। जो बेंच पर ही बैठा हो- उसे शादी से रोकने की भला क्या जरूरत थी? कॉनवे के जाने से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें प्री-वेडिंग पार्टी दी थी जिसकी फोटो सुपर किंग्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गईं। शादी की वजह से 2 मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।
शादी के बाद मौका मिला तो पहली 3 पारी में स्कोर- 85*, 56 और 87 रन। शादी न हुई मानो रन बनाने का लाइसेंस मिल गया हो। डेवोन कॉनवे ने किम वाटसन से शादी की। यहां शादी से जुड़ी एक और स्टोरी की बात करते हैं क्योंकि वह भी आईपीएल के बीच में थी और देखिए उस शादी ने उस क्रिकेटर के साथ क्या किया था?