IPL To PSL -T20 Leagues And Their Winners Prize Money (Image Source: Google)
वर्तमान में टी-20 क्रिकेट ने पूरी दुनिया के दर्शकों पर राज कर रखा है। साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण शुरू हुआ जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए चैंपियन बनने के सपने को सकारा।
इसके बाद साल 2008 में दुनिया के सबसे बड़ी टी-20 लीग यानी आईपीएल की शुरुआत हुई। इसके बाद कई देशों ने ऐसे ही घरेलू टी-20 लीग का आयोजन किया और आज देखते- देखते करीब 8 देश अलग-अलग टी-20 लीग का आयोजन करते है।
आज एक नजर डालते है कि दुनिया के कुछ बड़े टी-20 लीग में विजेता टीमों को कितना इनाम मिलता है।