Ishant Sharma, Trivia, Amazing Facts and Records (Image Source: Google)
भारत के लंबे तेज गति के गेंदबाज इशांत शर्मा 2 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इशांत शर्मा ने अपने अभी तक के करियर में कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशी पिचों पर भी इन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। आइये आज जानते है उनके जन्मदिन से जुड़े कुछ दिलचस्प बातों को।
जन्मस्थान व पूरा नाम- इशांत शर्मा का जन्म 2 सितंबर साल 1988 को दिल्ली में हुआ और इनका पूरा नाम इशांत विजय शर्मा हैं।
1) विराट के संग रोचक किस्सा- इशांत शर्मा ने साल 2006 में इंडिया अंडर-19 के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। खास बात यह है कि उन्होंने अपना अंडर-19 वनडे और टेस्ट विराट कोहली के साथ डेब्यू किया । इसके अलावा दोनों ने तमिलनाडु के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच और रणजी क्रिकेट में भी एक साथ कदम रखा है।