Advertisement
Advertisement
Advertisement

इशांत शर्मा ने छोड़े 3 कैच फिर बने बड़े स्कोर, जानें तेज गेंदबाज के सभी दिलचस्प किस्से

भारत के लंबे तेज गति के गेंदबाज इशांत शर्मा 2 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इशांत शर्मा ने अपने अभी तक के करियर में कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशी पिचों पर भी इन्होंने

Shubham Shah
By Shubham Shah September 01, 2021 • 12:48 PM
Ishant Sharma, Trivia, Amazing Facts and Records
Ishant Sharma, Trivia, Amazing Facts and Records (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के लंबे तेज गति के गेंदबाज इशांत शर्मा 2 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इशांत शर्मा ने अपने अभी तक के करियर में कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशी पिचों पर भी इन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। आइये आज जानते है उनके जन्मदिन से जुड़े कुछ दिलचस्प बातों को।

जन्मस्थान व पूरा नाम- इशांत शर्मा का जन्म 2 सितंबर साल 1988 को दिल्ली में हुआ और इनका पूरा नाम इशांत विजय शर्मा हैं।

Trending


1) विराट के संग रोचक किस्सा- इशांत शर्मा ने साल 2006 में इंडिया अंडर-19 के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। खास बात यह है कि उन्होंने अपना अंडर-19 वनडे और टेस्ट विराट कोहली के साथ डेब्यू किया । इसके अलावा दोनों ने तमिलनाडु के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच और रणजी क्रिकेट में भी एक साथ कदम रखा है।

2) आईपीएल का पहला साल रहा फीका- साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 6 करोड़ 74 लाख के भारी भरकम राशि में खरीदा। वो उस आईपीएल में बेरंग नजर आए और उस उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 7 विकेट हासिल किया।

3) इशांत शर्मा के बदौलत इन बल्लेबाजों ने बनाएं रिकार्ड्स- टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ तीन सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर माइकल क्लार्क(329*) , ब्रेंडन मैकुलम( 302) एलेस्टर कुक( 294) के नाम हैं। हैरानी की बात यह है कि ये इशांत शर्मा ने इन तीनों बल्लेबाजों के कैच छोड़ा जिसके बाद उन्होंने ये बड़े स्कोर बनाएं।

4) इन बल्लेबाजों के खिलाफ रास आया गेंदबाजी करना- इशांत शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को कई मौकों पर आउट किया है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेस्टर कुक को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर कुल 9 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

5) लॉर्ड्स के मैदान पर यादगार गेंदबाजी प्रदर्शन- साल 2014 में इशांत शर्मा ने लॉर्ड्स के मैदान पर तेज गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उस पारी में उन्होंने 74 रन देते हुए 7 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड की टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर 21 साल बाद हराने का कारनामा अपने नाम किया।

6) विदेश की धरती पर शानदार रिकॉर्ड- इशांत शर्मा ने अपने करियर में कुल 8 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है जिसमें से 5 बार उन्होंने यह कारनामा विदेशी धरती पर किया हैं। उन्होंने 2 बार न्यूज़ीलैंड ,1 बार वेस्टइंडीज, 1 बार श्रीलंका और 1 बार इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की हैं। 
इसके अलावा उन्होंने 2008 की कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में कुल 14 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

7) कपिल देव के बाद यह कारनामा करने वाले भारत दूसरे गेंदबाज- साल 2008 में इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में कुल 15 विकेट हासिल किए थे जिसके बाद उन्हें 'मैन ऑफ दी सीरीज" के खिताब से नवाजा गया था। इशांत से पहले यह उपलब्धि भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने साल 1983 में अपने नाम किया था।

8) इशांत शर्मा के इंटरनेशनल करियर रिकॉर्ड- इशांत शर्मा ने अभी तक के अपने करियर में कुल 104 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 311 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा 80 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 115 विकेट चटकाए है।


Cricket Scorecard

Advertisement