एमएस धोनी की आखिरी वनडे पारी और 2019 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की दिल तोड़ देने वाली हार आज भी हमारे दिल और दिमाग में जिंदा है। करोड़ों भारतीय फैंस उस हार का बदला लेने के लिए बेताब हैं और एक बार फिर से वर्ल्ड कप जैसा ही मंच सज चुका है जहां एक बार फिर विराट कोहली की टीम के सामने न्यूज़ीलैंड ही होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून को साउथैम्पटन में खेला जाएगा और यही वो मौका होगा जब टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगी।
हालांकि, न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड की कंडीशंस में हराना इतना आसान भी नहीं होने वाला है क्योंकि कीवी टीम के पास भी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारत को एक बार फिर झटका दे सकते हैं। ऐसे में विराट एंड कंपनी को इस बात का ख्याल रखना होगा कि जो गलती वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हुई थी उसे यहां पर ना दोहराया जाए।