केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स XI पंजाब रविवार (20 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भिड़ेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा।
पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा कि उनकी टीम ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। वहीं स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मैच से पहले CRICKETNMORE से एक्सक्लूसिव बातचीत में तैयारियों पर बात करते हुए कुंबले ने कहा, "दुबई आने के बाद हमनें यहाँ 3 सप्ताह से अधिक समय बिताया है। तेज धूप और गर्मी के कारण यहां के के हालात थोड़े कठिन है लेकिन हमनें यहां आकर जो अभ्यास किया है वो काफी अच्छा और मददगार रहा है। जिस तरीके से हमनें इस पहले मैच के लिए तैयारी की है उससे काफी खुश है। पांच महीने लॉकडाउन के वजह से क्रिकेट नहीं हुआ लेकिन यहां आकर वापस से टूर्नामेंट के लिए अभ्यास करना काफी सुखद रहा है। हम सभी क्रिकेट के दोबारा शुरू होने से काफी उत्साहित है।