श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे है। 28 अगस्त साल 1983 में श्रीलंका के गाले में जन्में मलिंगा वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंद और अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन के लिए मशहूर रहे है।
लासिथ मलिंगा ने वैसे तो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई कारनामे किये है लेकिन एक उनके नाम पर एक ऐसा रिकॉर्ड है शायद आने वाले समय में किसी गेंदबाज से इतनी जल्दी नहीं टूटने वाला। मलिंगा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 5 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है जिसमें उन्होंने 3 हैट्रिक वनडे तथा 2 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए है।
वनडे में मलिंगा ने तीनों हैट्रिक वर्ल्ड कप के दौरान लिए है। उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक 2007 में वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के टीम के खिलाफ हासिल की। तब उन्होंने साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, ऑलराउंडर शॉन पोलॉक तथा एंड्रू हॉल को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की साथ में अगली गेंद पर तेज गेंदबाज मखैया एंटिनी को आउट करके लगातार 4 विकेट हासिल किए।