इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के विरुद्ध चौथे टेस्ट के लिए खब्बू स्पिनर लियाम डॉसन (Liam Dawson) को टीम में शामिल किया है। शोएब बशीर के बाएं हाथ की एक उंगली में फ्रैक्चर हुआ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जिससे टीम में जगह बन गई और सेलेक्टर्स ने 35 साल के डॉसन को उनकी जगह टीम में शामिल कर लिया। वे इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले थे। काउंटी चैंपियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन (2023 में 49 और 2024 में 54 फर्स्ट क्लास क्रिकेट विकेट उनके दो सबसे कामयाब सीजन हैं) उन्हें टीम में वापस लाए हालांकि मौजूदा इंग्लिश सीजन में 9 मैच में 21 विकेट ही लिए हैं।
इस तरह, लियाम डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड के लिए फिर से टेस्ट खेल सकते हैं। वह हेंपशायर काउंटी क्लब के स्पिन ऑलराउंडर हैं। अब ये टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा कि क्या वे फिर से टेस्ट खेलेंगे? इस समर में वे वेस्टइंडीज के विरुद्ध इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम में वापसी कर चुके हैं। वैसे डॉसन का अब टेस्ट टीम में जगह बनाना भी कोई कम ख़ास नहीं क्योंकि जैक लीच (जिनका नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों में है), ऑलराउंडर रेहान अहमद और विल जैक्स की चुनौती को पार किया है। डॉसन ने 2016 और 2017 में अपने तीन टेस्ट मैच खेले लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट लगातार खेले और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 371 विकेट उनके नाम हैं जिसमें 15 बार 5 विकेट शामिल हैं।
उनका नाम तो पिछले साल के भारत टूर के लिए भी चर्चा में था। वे बस सेलेक्टर से ये गारंटी मांग रहे थे कि टूर टीम में 'स्पिनर के तौर पर पहली पसंद' के तौर पर उनका नाम होगा। सेलेक्टर्स ने ऐसी कोई गारंटी दी नहीं और वे सिर्फ 'टूरिस्ट' के तौर पर भारत आने की जगह, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए ज्यादा पैसा देने वाली SA20 में खेलने चले गए। ये नहीं मालूम कि क्या इस बार सेलेक्टर्स ने उन्हें कोई गारंटी दी है?