अगर सवाल ये पूछें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami IPL Record) का आईपीएल रिकॉर्ड क्या है तो बिना देरी उनके गेंदबाजी के रिकॉर्ड का जिक्र किया जाएगा। इसमें कुछ भी गलत नहीं क्योंकि वे प्लेइंग इलेवन में आते हैं अपनी गेंदबाजी के लिए। 7 मई 2023 तक, मोहम्मद शमी 104 आईपीएल मैच में 118 विकेट लिए हैं और इस सीजन में ही अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 4-11 के आंकड़े दर्ज किए और ख़ास बात ये कि पावर प्ले में रिकॉर्ड 4-7 था जो आईपीएल में पावर प्ले में सबसे बेहतर गेंदबाजी है। और भी कई अच्छे रिकॉर्ड हैं उनके नाम।
इसी चक्कर में उनके एक बड़े ख़ास बैटिंग रिकॉर्ड पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा। मोहम्मद शमी का आईपीएल में बैटिंग रिकॉर्ड- 104 मैच की 23 पारी में 69 रन। इस रिकॉर्ड की खासियत देखिए :
* अपने करियर के पहले 104 आईपीएल मैच में ये चौथा सबसे कम स्कोर है- युजवेंद्र चहल ने 30, जसप्रीत बुमराह ने 51 और संदीप शर्मा ने 52 रन बनाए।
* अपने करियर की पहली 23 आईपीएल पारी में पांचवां सबसे कम स्कोर मोहम्मद शमी का है- प्रज्ञान ओझा ने 16, संदीप शर्मा ने 44, इशांत शर्मा और आरपी सिंह ने 45 तथा जसप्रीत बुमराह ने 56 रन बनाए।