Cricket Image for ये हैं IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी (Image Source: BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग के 13 साल के इतिहास में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड ( Most man of the match awards in IPL history) से नवाजा गया है। आइए जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में।
एबी डी विलियर्स (AB De Villiers)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के नाम है। टूर्नामेंट के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में शुमार डी विलिर्यर्स ने 156 पारियों में 151.91 की स्ट्राइक रेट से 4849 रन बनाए हैं और 23 बार वह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।



