MS धोनी ने हाल ही में एक मजेदार खुलासा करते हुए '5 लीटर दूध पीने' वाली अफवाह पर चुप्पी तोड़ी। एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने हंसते हुए बताया कि वह दिनभर में मुश्किल से एक लीटर दूध ही पीते थे, न कि चार-पांच लीटर। धोनी ने इस मजेदार मिथक के साथ 'वॉशिंग मशीन में लस्सी बनाने' जैसे दूसरे किस्सों पर भी हंसी-मजाक में जवाब दिया
महेंद्र सिंह धोनी के टैलेंट के किस्से तो हर कोई जानता है – गजब की विकेटकीपिंग, दमदार फिटनेस और तेज गेंदबाजों पर लंबे-लंबे छक्के, लेकिन उनके बारे में कुछ अजीब-अजीब अफवाहें भी फैली हुई हैं। सबसे मशहूर अफवाह थी कि धोनी हर दिन 4-5 लीटर दूध पीते हैं।
अब खुद धोनी ने इस पर हंसते हुए सच्चाई बताई। एक प्रमोशनल इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि उनके बारे में सबसे अजीब मिथ कौन सा है, तो धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा - "मैं रोज 5 लीटर दूध पीता हूं।" इस पर एंकर भी चौंक गए, लेकिन फिर धोनी ने साफ कर दिया कि ये बस एक अफवाह थी। धोनी ने बताया कि वे दिनभर में मुश्किल से एक लीटर दूध पीते थे, चार लीटर तो किसी के लिए भी बहुत ज्यादा हो जाएगा।