भले ही आईपीएल हो- अगर एक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में आया है तो उसे अपना हुनर दिखाने का मौका तो दो। आईपीएल में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैच तो खेले पर न बैटिंग की और न गेंदबाजी। चलिए ये बात तो समझ में आती है कि खेल ही ऐसा चला कि उनकी जरूरत ही नहीं पड़ी पर उसके बाद...। ये चार खिलाड़ी :
1. पंकज धरमणि (किंग्स इलेवन पंजाब) : ये मैच 19 अप्रैल 2008 को चेन्नई के विरुद्ध खेला और दोनों टीम ने 200+ का स्कोर बनाया पर हार पंजाब की टीम को मिली।
2. राजेश पवार (मुंबई इंडियंस) : ये मैच 16 मई 2008 को खेला केकेआर के विरुद्ध और जीत मिली पर बड़ा अजीब मैच था- 21 ओवर भी नहीं चला और सिर्फ 135 रन बने। धरमणि और पवार ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैच में बैटिंग, गेंदबाजी और फील्डिंग किसी में भी स्कोर कार्ड में अपना नाम दर्ज नहीं कराया।
3. केदार देवधर (डेक्कन चारजर्स) : मैच था 21 मई 2011 को किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध और देवधर की टीम को जीत मिली। एक और ख़ास बात- देवधर आईपीएल में ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिसने मैच में न तो बैटिंग की और न गेंदबाजी पर कैच लपका।