नए BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास का अनोखा और हैरान करने वाला IPL करियर रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Mithun Manhas History: एक क्रिकेटर, जो कभी भारत के लिए न खेल पाए, मिथुन मन्हास अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए प्रेसिडेंट हैं। इसके साथ ही, बीसीसीआई को एक और ऐसे प्रेसिडेंट मिले जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। वह एक ऑलराउंड, ऐसे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे, जो ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। \
अभाग्यशाली माने जाते हैं कि उस दौर में मिडिल आर्डर में खेले जब टीम इंडिया में नंबर 3 (राहुल द्रविड़), नंबर 4 (सचिन तेंदुलकर), नंबर 5 (सौरव गांगुली) और नंबर 6 (वीवीएस लक्ष्मण) पर किसी और के लिए कोई मौका ही नहीं था। उनके साथ खेले आकाश चोपड़ा की उनके बारे में राय है, 'वह इस मामले में बदकिस्मत रहे लेकिन एक बड़े समझदार क्रिकेटर और इंसान थे।'
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर लगभग दो दशक का है। रिकॉर्ड देखिए: