आईपीएल 2025 में हैदराबाद में एलएसजी के विरुद्ध, 27 मार्च के मैच में, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने, लगातार 3 गेंद पर 6, 6, 6 के स्ट्रोक लगाए। ये वही मैच है जिसमें निकोलस पूरन ने 18 गेंद में इस सीजन के सबसे तेज 50 बनाए। कमिंस के रिकॉर्ड की सबसे ख़ास बात ये कि जो पहली 3 गेंद खेलीं, उन पर ही 6 लगा दिए। निकोलस पूरन के 70 रन और शार्दुल ठाकुर के 4/34 की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर 5 विकेट से रोमांचक जीत की चर्चा में कमिंस की 6 की हैट्रिक पर, और वह भी पहली 3 गेंद पर, किसी ने भी ज्यादा ध्यान न दिया।
पहली गेंद पर 6 अब आम है। ज्यादा जोश में, पहली 2 गेंद पर 6 का रिकॉर्ड भी है पर पहली 3 गेंद पर 6 को तो अद्भुत कहेंगे। इनमें से पहले दो 6 शार्दुल ठाकुर के एक ओवर की आखिरी 2 गेंद पर लगाए जबकि अगले ओवर में आवेश खान की जो पहली गेंद खेले, उस पर एक और 6 और हैट्रिक बन गई। और किस-किस बल्लेबाज के नाम ऐसी अनोखी हैट्रिक है?
सबसे पहली बार ये रिकॉर्ड सुनील नरेन (केकेआर) ने बनाया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध 2021 में। शारजाह में इस मैच में सुनील नरेन बल्लेबाजी के लिए आए तो केकेआर को जीत के लिए 54 गेंद पर 60 रन की जरूरत थी और तब डैन क्रिस्चियन की पहली 3 गेंद पर ही लगातार 6 लगा दिए।