Advertisement

निकोलस पूरन: खतरनाक कार एक्सीडेंट से IPL में धमाल मचाने तक का सफर

आईपीएल 2025 में हैदराबाद में एलएसजी के विरुद्ध,  27 मार्च के मैच में, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने, लगातार 3 गेंद पर  6, 6, 6 के स्ट्रोक लगाए। ये वही मैच है जिसमें निकोलस पूरन ने 18 गेंद में

Advertisement
Nicholas Pooran’s incredible tale from traumatic car accident to smashing sixes in IPL
Nicholas Pooran’s incredible tale from traumatic car accident to smashing sixes in IPL (Image Source: Twitter)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Apr 04, 2025 • 12:33 PM

आईपीएल 2025 में हैदराबाद में एलएसजी के विरुद्ध,  27 मार्च के मैच में, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने, लगातार 3 गेंद पर  6, 6, 6 के स्ट्रोक लगाए। ये वही मैच है जिसमें निकोलस पूरन ने 18 गेंद में इस सीजन के सबसे तेज 50 बनाए। कमिंस के रिकॉर्ड की सबसे ख़ास बात ये कि जो पहली 3 गेंद खेलीं, उन पर ही 6 लगा दिए। निकोलस पूरन के 70 रन और शार्दुल ठाकुर के 4/34 की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर 5 विकेट से रोमांचक जीत की चर्चा में कमिंस की 6 की हैट्रिक पर, और वह भी पहली 3 गेंद पर, किसी ने भी ज्यादा ध्यान न दिया। 

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
April 04, 2025 • 12:33 PM

पहली गेंद पर 6 अब आम है। ज्यादा जोश में, पहली 2 गेंद पर 6 का रिकॉर्ड भी है पर पहली 3 गेंद पर 6 को तो अद्भुत कहेंगे। इनमें से पहले दो 6 शार्दुल ठाकुर के एक ओवर की आखिरी 2 गेंद पर लगाए जबकि अगले ओवर में आवेश खान की जो पहली गेंद खेले, उस पर एक और 6 और हैट्रिक बन गई। और किस-किस बल्लेबाज के नाम ऐसी अनोखी हैट्रिक है? 

सबसे पहली बार ये रिकॉर्ड सुनील नरेन (केकेआर) ने बनाया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध 2021 में। शारजाह में इस मैच में सुनील नरेन बल्लेबाजी के लिए आए तो केकेआर को जीत के लिए 54 गेंद पर 60 रन की जरूरत थी और तब डैन क्रिस्चियन की पहली 3 गेंद पर ही लगातार 6 लगा दिए। 

निकोलस पूरन ने 2023 में हैदराबाद के विरुद्ध 183 रन के लक्ष्य के सामने हिटिंग से मैच का पासा पलटा। एलएसजी को 27 गेंद पर 56 रन की जरूरत थी और ओवर चल रहा था अभिषेक शर्मा का। इस खब्बू स्पिनर की जो पहली 3 गेंद खेलीं उन पर 6 लगा दिए। उस ओवर में कुल 5 छक्के लगे- पहले दो स्टोइनिस ने लगाए थे। 

एमएस धोनी जब मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 2024 सीजन के मैच में क्रीज पर आए तो पारी में सिर्फ 4 गेंद बची थीं। वानखेड़े स्टेडियम में हालांकि उनकी अपनी, टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर ये लगातार 6 लगे पर दर्शक झूम उठे। धोनी ने जो 4 गेंद खेलीं उन पर 20* का स्कोर बनाया और संयोग से चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से ही मैच जीत लिया।

नोट कीजिए इस रिकॉर्ड बनाने वालों में एक नाम उन्हीं निकोलस पूरन का है जो कमिंस के रिकॉर्ड को देखने ग्राउंड में ही थे। भले ही उस दिन खुद ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया पर इस मैच ने एक बार फिर साबित किया कि टी20 क्रिकेट में वे एक ख़ास टैलेंट हैं, भले ही और कई दिग्गजों की तरह से मशहूर नहीं। उनका टैलेंट तो 2019 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के विरुद्ध वेस्टइंडीज की हार में उनके 103 गेंद पर 118 में नजर आ गया था। 

2014 अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में नंबर 4 थे पर एक कार एक्सीडेंट में टखने में फ्रैक्चर हो गया और कई साल लग गए पूरी तरह फिट होने में। इस दौरान वह छह महीने तक व्हील चेयर पर रहे। खैर दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग ने उनकी क्रिकेट को लाइफ लाइन दी और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी नाम चमका पर अगर आईपीएल की बात करें तो गजब के रिकॉर्ड हैं उनके नाम पर। तब भी हैरानी ये कि कभी वह चर्चा नहीं मिली जिसके हकदार थे। 

आईपीएल में एंट्री हुई 2017 में मुंबई इंडियंस में लेकिन किसी मैच में नहीं खिलाया। इसका असर ये रहा कि 2018 सीजन में आउट। 2019 में वापसी हुई किंग्स इलेवन पंजाब में- 7 मैच में 168 रन पर इनमें 14 छक्के थे। यूएई में 2020 सीज़न में 170 के स्ट्राइक रेट से 353 रन जिसमें 25 छक्के थे। टी20 के स्पेशलिस्ट का ऐसा लेबल था उनके नाम कि जब न्यूजीलैंड में वेस्टइंडीज ए के लिए खेले तो ये 6 साल में उनका पहला फर्स्ट क्लास मैच था।

2021 में खराब सीज़न के बाद पीबीकेएस ने रिलीज़ कर दिया (12 मैच में 85 रन) लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीद लिया। 2022 में आईपीएल करियर में दूसरी बार 300+ रन  लेकिन रिलीज कर दिए गए। नुक्सान कहां हुआ- 4 टीम अगले ऑक्शन में भिड़ीं और आखिर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीद लिया। 2023 में 15 मैच में 172+ स्ट्राइक रेट से 358 रन जिसमें 26 छक्के और 2024 में 14 मैच में 499 रन जिसमें 36 छक्के थे। 2025 सीजन- पहले मैच में 75(30) और दूसरे मैच में 70(26) और इन दो आतिशी पारी में 13 छक्के और 270 का स्ट्राइक रेट!

उनके नाम कुछ ख़ास आईपीएल रिकॉर्ड : 

* कम से कम 100 छक्के लगाने वाले उन 4 में से एक जिनके नाम चौकों से ज्यादा छक्के (140 छक्के, 124 चौके)

* एक पारी में एलएसजी के लिए (30+ स्कोर) सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट की सभी टॉप 5 पारी उनकी हैं (टॉप पर : 338.5, बनाम सनराइजर्स हैदराबाद,2023)

* इसी रिकॉर्ड को 25+ स्कोर के लिए देखें तो भी सभी टॉप 5 पारी उनके नाम और टॉप 10 में 8 उनकी 

* 11 स्कोर 50+ के और सभी 150+ स्ट्राइक रेट से बने (सबसे कम : 156.1 और टॉप : 326.3)

* हर 50+ स्कोर में कम से कम 8 चौके

* 20 या उससे कम गेंद में 50 की गिनती में टॉप (5) और ट्रैविस हेड एवं किरोन पोलार्ड (4) उनके बाद हैं 

* इसी रिकॉर्ड को 250+ स्ट्राइक रेट के साथ देखें तो किरोन पोलार्ड (4) के बराबर

* कामयाब आईपीएल चेज़ में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट (लक्ष्य 190+ रन और कम से कम 70 रन बनाए) तो टॉप पर 269.23 स्ट्राइक रेट के साथ (बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 26 गेंद पर 70)

एक मैच ने एक साथ दो पावर हिटर का कमाल देखा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

- चरनपाल सिंह सोबती
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement