Advertisement

जब धोनी ने केएल राहुल की मेहनत पर फेरा था पानी, इतिहास रचने से 1 रन दूर रह गई थी टीम इंडिया

27 अगस्त, 2016 के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका था लेकिन एमएस धोनी इस मौके पर नाकाम रहे और भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ ये मैच 1 रन से हार गया।

Advertisement
जब धोनी ने केएल राहुल की मेहनत पर फेरा था पानी, इतिहास रचने से 1 रन दूर रह गई थी टीम इंडिया
जब धोनी ने केएल राहुल की मेहनत पर फेरा था पानी, इतिहास रचने से 1 रन दूर रह गई थी टीम इंडिया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 27, 2024 • 11:45 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान मैच फिनिशर एमएस धोनी ने भारतीय टीम के लिए अनगिनत मैचों में मैच फिनिश किया और टीम को जीत तक पहुंचाया लेकिन कई मौकों पर धोनी से चूक भी हुई जिसके चलते भारत को हार का सामना भी करना पड़ा और ऐसा ही एक मौका आज से 8 साल पहले यानि 27 अगस्त 2016 के दिन आया जब धोनी मैच फिनिश करने में असफल रहे। अगर भारतीय टीम इस मैच में 245 रनों का स्कोर चेज़ कर जाती तो ये टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रनचेज़ होता लेकिन ये नहीं हो पाया। चलिए आपको बताते हैं कि उस मैच में आखिरकार हुआ क्या और धोनी कैसे फेल हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 27, 2024 • 11:45 AM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 245 रन लगा दिए। जॉनसन चार्ल्स और एविन लुईस की सलामी जोड़ी ने तो भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 9.3 ओवर में 126 रन बना दिए। चार्ल्स (33 गेंदों पर 79 रन) के आउट होने के बाद भी, एविन लुईस ने अपना आक्रमण जारी रखा और रवींद्र जडेजा द्वारा आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 100 रन की तूफानी पारी खेली। मध्यक्रम के कुछ और प्रभावी बल्लेबाजों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 245/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Trending

इसके बाद जब भारतीय टीम एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें तूफानी शुरुआत की दरकार थी लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी खो दिया और जल्द ही विराट कोहली भी आउट हो गए। हालांकि, रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 62 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को मैच में बनाए रखा। केएल राहुल अंत तक लड़ते रहे और ऐसी पारी खेल गए जिसे आज भी भारतीय फैंस याद रखते हैं। राहुल ने 51 गेंदों पर नाबाद 110* रन बनाए और जब तक वो कप्तान एमएस धोनी के साथ मैदान पर थे भारत की जीत पक्की लग रही थी लेकिन आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो ने कमाल करते हुए भारत की जीत का सपना तोड़ दिया।

धोनी, जिन्होंने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए थे, मैच की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे और भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। आम तौर पर, ये ऐसी परिस्थितियाँ होती हैं जहां धोनी गच्चा नहीं खाते हैं और टीम को जीत दिला देते हैं लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ और ड्वेन ब्रावो ने ऑफ स्टंप के बाहर अच्छी लेंथ पर कटर गेंद फेंकी। धोनी ने इस पर बड़ा शॉट लगाने की बजाय सिर्फ दो रन बनाने के लिए ऑफ-साइड में पुश करने की कोशिश, लेकिन गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगने के बाद शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े मार्लन सैमुअल्स के हाथों में चली गई। इस तरह धोनी फेल हो गए और केएल राहुल का शतक तो बेकार गया ही लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये रही कि भारत एक चमत्कारिक जीत हासिल करने से सिर्फ रन दूर रह गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो कुल 489 रन बने। ये 2023 तक किसी टी-20 मैच में सबसे अधिक कुल स्कोर रहा। हालांकि, 26 मार्च को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने 517 रन बनाए और तब जाकर ये रिकॉर्ड टूटा।

Advertisement

Advertisement