Wi vs ind 1st t20 2016
जब धोनी ने केएल राहुल की मेहनत पर फेरा था पानी, इतिहास रचने से 1 रन दूर रह गई थी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान मैच फिनिशर एमएस धोनी ने भारतीय टीम के लिए अनगिनत मैचों में मैच फिनिश किया और टीम को जीत तक पहुंचाया लेकिन कई मौकों पर धोनी से चूक भी हुई जिसके चलते भारत को हार का सामना भी करना पड़ा और ऐसा ही एक मौका आज से 8 साल पहले यानि 27 अगस्त 2016 के दिन आया जब धोनी मैच फिनिश करने में असफल रहे। अगर भारतीय टीम इस मैच में 245 रनों का स्कोर चेज़ कर जाती तो ये टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रनचेज़ होता लेकिन ये नहीं हो पाया। चलिए आपको बताते हैं कि उस मैच में आखिरकार हुआ क्या और धोनी कैसे फेल हो गए।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 245 रन लगा दिए। जॉनसन चार्ल्स और एविन लुईस की सलामी जोड़ी ने तो भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 9.3 ओवर में 126 रन बना दिए। चार्ल्स (33 गेंदों पर 79 रन) के आउट होने के बाद भी, एविन लुईस ने अपना आक्रमण जारी रखा और रवींद्र जडेजा द्वारा आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 100 रन की तूफानी पारी खेली। मध्यक्रम के कुछ और प्रभावी बल्लेबाजों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 245/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।