आईपीएल 2025 की पिछले कुछ दिनों की दो ख़ास ख़बरें :
* चेतन सकारिया (सौराष्ट्र के खब्बू तेज गेंदबाज, 1 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स एवं केकेआर) 2024-25 सीजन में घरेलू सर्किट में खेले नहीं चूंकि फिट नहीं थे। नतीजा- आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान नजरअंदाज। तभी केकेआर के गेंदबाजी कोच बी अरुण ने मुंबई में एक लोकल टी20 टूर्नामेंट में खेलते देखा और सीधे केकेआर में नेट गेंदबाज के लिए ऑफर कर दिया। खाली बैठे रहने से तो यही बेहतर था और वे केकेआर कैंप में शामिल हो गए, हालांकि ये 'प्रमोशन' नहीं 'डिमोशन' था। किस्मत देखिए जैसे ही उमरान मलिक का नाम इंजर्ड लिस्ट में आया, चेतन को उनकी जगह ऑफर हो गई और 75 लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर केकेआर की टीम में आ गए। ये है नेट्स से सीधे टीम के सफर की एक अनोखी मिसाल। क्या आईपीएल में ऐसी और भी कोई स्टोरी है?
* जब सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया तो जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में सबसे महंगी गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया 4-0-76-0 के प्रदर्शन से। इससे पिछला रिकॉर्ड किसका था?