महेला जयवर्धने की कप्तानी में श्रीलंका 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराकर पहली बार चैंपियन बनी। लेकिन इस ट्रॉफी जीत की नींव रखी गई थी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में। 31 मार्च को चटगांव में श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह मुकाबला वर्चुअल क्वार्टर फाइनल था, जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर। इस मुकाबले में रंगना हेराथ (Rangana Herath) ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अकेले श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। हेराथ ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 119 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी, जिसमें कप्तान जयवर्धने ने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड 10 खिलाड़ियों के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी, क्योंकि फील्डिंग के दौरान ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के दौरान चोटिल हो गए थे।