Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: रंगना हेराथ ने 3 रन देकर चटकाए थे 5 विकेट,रखी थी श्रीलंका के T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने की नींव

महेला जयवर्धने की कप्तानी में श्रीलंका 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराकर पहली बार चैंपियन बनी। लेकिन इस ट्रॉफी जीत की नींव रखी गई थी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में। 31 मार्च को चटगांव में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 08, 2021 • 16:25 PM
 Rangana Herath 5 for 3 in t20 world cup 2014
Rangana Herath 5 for 3 in t20 world cup 2014 (Image Source: Twitter)
Advertisement

महेला जयवर्धने की कप्तानी में श्रीलंका 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराकर पहली बार चैंपियन बनी। लेकिन इस ट्रॉफी जीत की नींव रखी गई थी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में। 31 मार्च को चटगांव में श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह मुकाबला वर्चुअल क्वार्टर फाइनल था, जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर। इस मुकाबले में रंगना हेराथ (Rangana Herath)  ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अकेले श्रीलंका को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। हेराथ ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 119 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी, जिसमें कप्तान जयवर्धने ने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली थी। 

Trending


न्यूजीलैंड 10 खिलाड़ियों के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी, क्योंकि फील्डिंग के दौरान ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के दौरान चोटिल हो गए थे।

न्यूजीलैंड की शुरूआत धीमी लेकिन सधी हुई रही और पहले तीन ओवर में बिना विकेट गिरे 18 रन बने। इसके बाद चौथा ओवर डालने आए रंगना हेराथ, जिसके बाद पूरे मैच का समीकरण ही बदल गया। 

हेराथ के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर मार्टिन गुप्टिल रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कप्तान ब्रैंडन मैकुलम स्टम्प आउट हो गए। इसके बाद अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेराथ ने रॉस टेलर को एलबीडबल्यू आउट किया। अगली ही गेंद पर जेम्स नीशम फिरकी में फंसकर क्लीन बोल्ड हो गए। अपने तीसरे ओवर में उन्होंने ल्यूक रॉन्की को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हेराथ जब आखिरी ओवर करने आए तो उन्होंने पहली गेंद पर केन विलियमसन को रनआउट कर दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को स्लिप में महेला जयवर्धने के हाथों कैच आउट कराया औऱ न्यूजीलैंड की टीम 15.3 ओवरों में 60 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हेराथ ने अपनी गेंदबाजी में जितने रन नहीं लुटाए, उससे ज्यादा विकेट अपने खाते में डाले। यह आज भी टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।   


Cricket Scorecard

Advertisement