पिछले साल इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स ने मुल्तान के पहले टेस्ट में डेब्यू किया और पहली पारी में 6 गेंद में जो 9* बनाए उसमें पहला स्कोरिंग शॉट एक 6 था। ख़ास बात ये कि जो दूसरी ही गेंद खेली उस पर ये 6 लगाया। गेंदबाज- सैम अयूब। ऐसा अक्सर ही देखने को नहीं मिलता और इसीलिए ही तो वह ऐसे सिर्फ 15वें* खिलाड़ी हैं जिनका टेस्ट में पहला स्कोरिंग शॉट 6 था और इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले। जून 2014 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के सुलेमान बेन की गेंद पर न्यूजीलैंड के मार्क क्रेग ने तो और भी कमाल किया था और डेब्यू टेस्ट में जो पहली गेंद खेली उस पर ही 6 लगा दिया था- ऐसा करने वाले अकेले।
क्या भारत के किसी खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर की ऐसी सनसनीखेज शुरुआत की है? 1932 से भारत ने टेस्ट खेलना शुरू किया और अगस्त 2018 में पहली बार भारत के किसी बल्लेबाज ने अपने पहले स्कोरिंग शॉट के तौर पर 6 लगाया। ऐसी शुरुआत ऋषभ पंत जैसा ही कोई कर सकता है- ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के आदिल राशिद की गेंद पर 6 के साथ अपना खाता खोला उस दूसरी गेंद पर जो खेली। उनके बाद से टीम इंडिया के लिए और किसी ने ऐसे अपना खाता नहीं खोला है। इसलिए पंत का ये 6 एक ख़ास स्टोरी है।
इस समय पंत ने 43 टेस्ट में 73 शॉट 6 वाले लगाए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 की लिस्ट में एक्टिव क्रिकेटर में से सिर्फ रोहित शर्मा (88- 67 टेस्ट में) का नाम उनके ऊपर है जबकि रवींद्र जडेजा (69- 80 टेस्ट में) अब पीछे हो चुके हैं। टॉप पर वीरेंद्र सहवाग (91-104 टेस्ट में) हैं। जानकार तो ऋषभ पंत का नाम भारत की तरफ से टेस्ट में 6 का 100 बनाने वाले पहले बल्लेबाज के तौर पर लिख रहे हैं पर जब 2018 में ऋषभ ने टेस्ट डेब्यू किया तो किसने इस बारे में सोचा था? बहरहाल दूसरी गेंद से ही ऋषभ ने अपना एक अलग परिचय दे दिया।