न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाला दूसरा वन डे मुकाबला भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है। यह रोहित के इंटरनेशनल करियर का 150वां मैच होगा। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के नाम वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाने का कीर्तिमान दर्ज है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। रोहित ने अब तक खेले गए 149 मैचों मे 41.85 की औसत से 5022 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित के नाम वन-डे में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (264) का कीर्तिमान भी दर्ज है जो उन्होंने 2014 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
रैना होगें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर, ब्रेकिंग न्यूज
OMG: अश्विन से अभी से डरा ऑस्ट्रेलियाई खेमा, ऑस्ट्रेलियाई
आइए एक नजर डालते हैं रोहित के करियर की पांच बेहतरीन पारियों पर
नाबाद 141 रन, 123 गेंदों में बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर,2013: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली गई नाबाद 141 रन की रोहित के करियर की बेहतरीन पारियों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए भारत के सामनें 360 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके बाद शिखर धवन (95) और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को बेहतरीन शुरूआत दी और 26.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 52 गेंदों में धमाकेदार नाबाद शतक लगाया। रोहित शर्मा ने 123 गेंदों में 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 141 रन का पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत ने 39 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली थी। यह वन डे क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवीं सबसे बड़ी जीत थी।