ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों की सीरीज के लिए, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं, भले ही कप्तान नहीं हैं। इसलिए अब हर निगाह उनकी बल्लेबाजी पर है। वह कई नए रिकॉर्ड बना सकते हैं पर कुछ रिकॉर्ड तो उनकी पहुंच में ही कहेंगे: वनडे में सबसे ज्यादा 6 के रिकॉर्ड के लिए सिर्फ 8 ही 6 और लगाने हैं (अब तक 344); एक और 100 के साथ 50 इंटरनेशनल 100 पूरे कर लेंगे; ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज के रिकॉर्ड के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत है।
एक ख़ास रिकॉर्ड और....रोहित शर्मा अब 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के एक ख़ास क्लब में शामिल होने के कगार पर हैं। इस समय 499 इंटरनेशनल खेले हैं, इंज़माम-उल-हक (एशिया/आईसीसी/पाकिस्तान) के बराबर। उनका करियर तो 499 इंटरनेशनल खेलने के साथ ही रुक गया पर रोहित शर्मा को अपना 500वां इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला है।
19 अक्टूबर को, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टूर पर पहला वनडे खेलेगी, तो यह रोहित शर्मा का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा (बशर्ते वह प्लेइंग इलेवन में हों)। किसी भी खिलाड़ी के लिए, इस रिकॉर्ड के महत्व का अंदाज़ा इसी फैक्ट से लगाया जा सकता है कि क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में खेलने के बावजूद, 500 इंटरनेशनल खेलने के क्लब में सिर्फ 10 खिलाड़ी ही हैं और रोहित शर्मा के इसमें शामिल होने के पूरे आसार हैं। यह रिकॉर्ड बनाने वाले, टीम इंडिया के वे पांचवें खिलाड़ी होंगे। इस समय रोहित शर्मा ने 19,700 रन बनाए हैं।