Smriti Mandhana ODI Record: भारत को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। जीत से शुरुआत हो, ये चाहत तो पहले है पर इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड भी देखने को मिल सकता है जो महिला वनडे क्रिकेट में पहले किसी ने हासिल नहीं किया। इसके लिए स्मृति मंधाना को अपने बैट से वही शानदार फॉर्म दिखानी होगी जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन वनडे की सीरीज में भारत के लिए 3 पारी में 300 रन बनाते हुए दिखाई। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भले ही ये सीरीज 2-1 से जीत ली, लेकिन आसानी से नहीं जीते। अकेली स्मृति मंधाना इसके लिए बहुत कुछ ज़िम्मेदार रहीं और पहले वनडे में 58 (63 गेंद), दूसरे में 117 (91) और तीसरे में 125 (63) रन बनाए।
इन पारी के दौरान स्मृति ने कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन क्रिकेट के रिकॉर्ड के जानकार एक बड़े ख़ास रिकॉर्ड को नोट न कर पाए। स्मृति मंधाना एक कैलेंडर साल में वनडे मैचों में 900+ रन बनाने वाली सिर्फ दूसरी महिला बल्लेबाज बन गईं। इस से वे एक ऐसे रिकॉर्ड के बहुत करीब हैं जो अब तक किसी महिला क्रिकेटर के नाम नहीं। गुवाहाटी वनडे में स्मृति मंधाना, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर साल में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन सकती हैं। इस रिकॉर्ड के लिए, इस साल सिर्फ 72 रन और चाहिए। स्मृति से पहले तो भारत की किसी बल्लेबाज ने 800 रन भी नहीं बनाए थे।
पिछले साल स्मृति ने 13 वनडे में 747 रन बनाए (इसी से विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का टाइटल जीतने में बड़ी मदद मिली) लेकिन 1000 रन के रिकॉर्ड से पीछे रह गईं। इस साल, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उनका रिकॉर्ड 14 मैच में 66.28 औसत और 115.85 स्ट्राइक रेट से 928 रन है और इसी से वह एक कैलेंडर साल में 1000 वनडे रन का रिकॉर्ड बनाने की जोरदार दावेदार हैं।