Smriti Mandhana - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना 14 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाती है। वर्तमान में मंधाना की गिनती महिला वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाजों में होती है। मंधाना ने 16 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया और तब से वह भारत के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
एक नजर डालते हैं स्मृति मंधाना के रोचक तथ्य और करियर से जुड़े कुछ और जानकारी पर -
1) मंधाना का जन्म मुंबई में स्मिता और श्रीनिवास मंधाना के घर हुआ है। जब वो 2 साल की थी तब उनके परिवार वाले महाराष्ट्र के सांगली के माधवनगर में जा बसे। उन्होंने वहां से अपनी पढ़ाई की।