4 Day Test (Google, )
By RK Agarwal
क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए समय-समय पर कई एतेहासिक बदलाव होते रहे हैं, जिसमें डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस), बाउंसर का नियम, डे-नाइट टेस्ट और कॉनकशन सब्सीट्यूट का नियम शामिल हैं। अब एक औऱ नया बदलाव चर्चा में है जो है टेस्ट मैच का समय पांच दिन से घटाकर चार दिन का करने का।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की क्रिकेट समिति 2023-2031 सत्र के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों को औपचारिक रूप से 5 की जगह 4 दिन का करने पर विचार कर रही है। जिससे व्यस्त कार्यक्रम में समय की बचत की जा सके।