क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर का डरबन टेस्ट का झगड़ा, जिसकी VIDEO ने सनसनी मचा दी थी (Image Source: Twitter)
David Warner and Quinton de Kock Fight: 2018 डरबन टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक के बीच एक ऐसा झगड़ा हुआ जिसके लिए आईसीसी ने इन दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया था। इस किस्से का सबसे बड़ा असर तो ये हुआ कि क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ी कैसा व्यवहार करें, उस पर बहस छिड़ गई। इस किस्से में बहरहाल संयोग ये रहा कि झगड़ा ग्राउंड के बाहर, ब्रेक के दौरान हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई कैंप ने डी कॉक पर वॉर्नर की पत्नी के बारे में कमेंट का आरोप लगाया और कहा कि कमेंट सुन, वॉर्नर भड़क गए थे। सीधे उस टेस्ट पर चलते हैं :
मैच कौन सा था : पहला टेस्ट, डरबन, 01 - 05 मार्च, 2018, ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका टूर