Happy Birthday Kiran More: किरण मोरे भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी विकेटकीपिंग क्षमताओं के अलावा बल्ले से भी योगदान देते हुए निचले क्रम में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। विकेट के पीछे तेजतर्रार स्टंपिंग के लिए मशहूर किरण मोरे उस दौर के खिलाड़ी थे जब विकेटकीपिंग बहुत क्लासिक और तकनीकी कला थी। उस दौर के विशेषज्ञ टेस्ट विकेटकीपर भले ही शानदार बल्लेबाज नहीं थे, लेकिन क्रिकेट में बड़ा नाम थे। मोरे ने भी भले ही ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन वह एक सक्षम बल्लेबाज भी थे। उन्होंने अक्सर दबाव की स्थिति से भारत को बाहर निकाला।
4 सितंबर 1962 को बड़ौदा में जन्मे किरण मोरे ने 1980 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद किरण मोरे ने दिसंबर 1984 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया। मोरे जल्द ही खुद को एक विश्वसनीय विकेटकीपर के रूप में स्थापित कर चुके थे। विकेट के पीछे चपलता ने उन्हें टीम का अहम सदस्य बना दिया था। हालांकि, मोरे बार-बार अपील करते हुए विपक्षी टीम को भी खूब परेशान कर देते थे।
साल 1986 में उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका मिल गया। किरण मोरे ने अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में 16 कैच लपकते हुए इतिहास रच दिया। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।