किस्सा सीरीज के बीच में प्लेइंग इलेवन में ढेरों बदलाव का, भारत-इंग्लैंड सीरीज से कई याद ताजा हुई (Image Source: Twitter)
हाल ही में खेली इंग्लैंड-भारत सीरीज के ओवल में पांचवें टेस्ट मैच के दौरान ढेरों रिकॉर्ड बने, लेकिन एक बेहद अहम रिकॉर्ड का जिक्र छूट गया। संयोग से यह रिकॉर्ड तो टेस्ट के पहले दिन सुबह, पहली गेंद फेंकने से पहले ही बन गया था। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले चौथे टेस्ट की टीम से, इंग्लैंड और भारत दोनों ने चार-चार बदलाव किए। आमतौर पर, सीरीज के बीच में इतने बदलाव नहीं किए जाते।
वैसे, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 5 मौकों पर, सीरीज के बीच, दोनों टीम ने चार-चार बदलाव किए थे:
1. नवंबर 1956 में ऑस्ट्रेलिया और भारत