Suresh Raina (© IANS)
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल में हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार रैना की नजर आईपीएल में 3 बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी। आइए जानते हैं..
5000 रन पूरे
सुरेश रैना ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 176 मैचों की 172 पारियों में कुल 4985 रन बनाए है। रैना इस साल जैसे ही 15 रन बनाते है 5000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक आईपीएल मे कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है।