टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप पांच गेंदबाजी परफॉर्मेंस ()
भारत की मेजबानी में 8 मार्च से छठा टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। पिछले पांच वर्ल्ड कप में गेंदबाजों का जलवा रहा है। अहम मौकों पर गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई है। आइए जानतें हैं टी-20 वर्ल्ड कप के पांच बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस के बारे में।
आरपी सिंह (4/13)
2007 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में हुए पहले वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह मेजबान टीम के खिलाफ बेहरतीन गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। 20 सितंबर 2007 को डरबन में खेले गए मैच में आरपी सिंह ने 4 ओवर में मात्र 13 रन देकर चार विकेट लिए थे।