Team India 2025 Cricket Schedule: मेलबर्न मे खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ ही टीम इंडिया का इस साल का क्रिकेट शेड्यूल पूरा हो गया। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा, जून में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीता। इस फॉर्मेट में 26 में से 22 मैच जीते। वहीं एकमात्र वनडे सीरीज में श्रीलंका के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 8 में जीत और 6 में हार मिली, जबकि 1 मैच ड्रॉ हुआ।
2025 में टीम इंडिया के शेड्यूल की शुरूआत 3 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच सो होगी। आइए जानते हैं बाकी शेड्यूल कैसा रहेगा।
जनवरी में इंग्लैंड की टीम पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। इसके बाद फरवरी-मार्च के बीच में हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 की शुरूआत होगी। जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी। फिर बांग्लादेश में तीन टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के होम सीजन की शुरूआत अक्टूबर में होगी, जिसमें पहले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज होगी। फिर तीन वनडे औऱ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी और 2025 का अंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की होम सीरीज से करेगी।