India Test Record at Lord's: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए, इंग्लैंड-भारत सीरीज का तीसरा रोथसे टेस्ट 10 जुलाई 2025 से लॉर्ड्स में खेलना है। यह लंदन के दो टेस्ट ग्राउंड में से एक है और कितना ख़ास इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इस स्टेडियम को 'होम ऑफ क्रिकेट' भी कहते हैं। लॉर्ड्स ही मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और आईसीसी यूरोप का हेड क्वार्टर है। अगस्त 2005 तक तो आईसीसी का हेड क्वार्टर भी लॉर्ड्स में ही था।
लॉर्ड्स में टेस्ट मैच, मशहूर ब्रिटिश समर के उस जश्न का एक ख़ास हिस्सा है जिसमें सोशल और कल्चरल प्रोग्राम की बहार देखने को मिलती है- खास तौर पर इन्हीं दिनों में विंबलडन, सिल्वरस्टोन, द ओपन और एस्कॉट के साथ-साथ बाजारों में चेरी की नई फसल का आना। लॉर्ड्स में टेस्ट खेलना, अभी भी कई क्रिकेटरों के लिए उनके करियर का एक ख़ास मुकाम माना जाता है। ये है तो अपनी परंपराओं के लिए मशहूर पर आधुनिकता की झलक यहां भी मिलने लगी है। लॉर्ड्स के नए कॉम्पटन और एडरिच स्टैंड (Compton and Edrich Stands) में शानदार प्रीमियम सीटिंग है और इसे बुक कराया तो क्रिकेट कैलेंडर के किसी भी बड़े मैच की टिकट की अपने आप गारंटी मिल जाती है। ये स्टैंड बनाने पर 52 मिलियन पौंड (लगभग 612 करोड़ रुपये) का खर्चा आया था और इसे दुनिया की सबसे मशहूर आर्किटेक्ट फर्म में से एक विल्किंसन आइरे (Wilkinson Eyr) ने डिज़ाइन किया।
लॉर्ड्स स्टेडियम की एक और ख़ास विशेषता आउटफील्ड में 8 फुट तक की बड़ी ढलान है जिसे खत्म न करना भी यहां की परंपरा का हिस्सा बना हुआ है। 2025 में ही ऐतिहासिक ओल्ड फादर टाइम (Old Father Time) के लॉर्ड्स में 100 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए इस जश्न को भी मनाएंगे टेस्ट के दौरान। ये वेदरवेन, क्लॉक टॉवर के ऊपर लगा है और ग्राउंड के हर कोने पर इसकी नजर है। स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के अंदर ही, दुनिया के सबसे पुराने स्पोर्ट्स म्यूजियम में से एक, एमसीसी म्यूजियम है जो एक तरह से क्रिकेट के इतिहास और विकास का सबसे बड़ा प्रतीक है। मशहूर 'एशेज' भी यहीं रखा है। इसके अतिरिक्त लॉर्ड्स में किसी इंटरनेशनल क्रिकेटर, एडमिनिस्ट्रेटर या क्रिकेट से जुड़ी किसी भी जानी-मानी हस्ती के, हर रोज खेल शुरू होने से 5 मिनट पहले घंटी बजाने की परंपरा जो 2007 में शुरू की गई, बड़ी लोकप्रिय है। ये घंटी लॉर्ड्स पैवेलियन की बॉलर्स बार (Bowlers’ Bar) के बाहर लगी है।