आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस टीम के एक गेंदबाज का नाम अल्जारी जोसेफ है। लीग राउंड में रिकॉर्ड : 8 मैच में 7 विकेट 33.85 औसत और 8.46 इकॉनमी रेट से। इस रिकॉर्ड को देखकर कोई भी ये कह सकता कि टीम ने पता नहीं 8 मैच भी कैसे खिला दिए?
किसी रिपोर्ट में अल्जारी जोसेफ का जिक्र नहीं। कोई उनके बारे में कुछ जानना नहीं चाह रहा। अगर जसप्रीत बुमराह ने मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध, मुंबई इंडियंस के लिए 5 विकेट का रिकॉर्ड न बनाया होता तो अल्जारी जोसेफ का अब भी जिक्र न होता। बुमराह के 5-10 के प्रदर्शन से आईपीएल में सबसे बेहतर गेंदबाजी का रिकॉर्ड चर्चा में आया और आप ये जानकार हैरान रह जाएंगे कि आईपीएल में सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन इन्हीं अल्जारी जोसेफ का है।
सीधे 2019 आईपीएल सीजन पर चलते हैं। तब वेस्टइंडीज के सीमर अल्जारी जोसेफ मुंबई इंडियंस टीम में थे और सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 3.4 ओवर में, 12 रन पर 6 विकेट लिए। इसमें ख़ास था :
- ये जोसेफ का आईपीएल डेब्यू था।
- अब तक आईपीएल में सिर्फ तीन बार 6 विकेट का रिकॉर्ड बना है (अन्य दो : सोहेल तनवीर 2008 और एडम ज़म्पा 2016) पर सबसे बेहतर रिकॉर्ड जोसफ का।
- अपनी पहली गेंद पर डेविड वार्नर का विकेट। उसके बाद : विजय शंकर, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल आउट।
- आईपीएल के एकमात्र ऐसे गेंदबाज जिसने डेब्यू पर 6 विकेट लिए।
- एंड्रयू टाई के बाद आईपीएल में डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने।
- मलिंगा, हरभजन सिंह और मुनाफ पटेल के बाद, एक मैच में 5 विकेट लेने वाले चौथे मुंबई इंडियंस गेंदबाज।
- टी 20 में तब एक तेज गेंदबाज के लिए चौथा सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था (उनसे बेहतर : 6/7 - लसिथ मलिंगा, 6/7 - काइल जैमीसन और 6/9 - फाफामा फोजेला)।
- अपने पहले आईपीएल ओवर में विकेट मेडन का रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे गेंदबाज (पहले : पैट कमिंस)।