रोहित शर्मा इस समय भारतीय कप्तान के रूप में लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने अच्छे से संभाला है और वो व्हाइट बॉल फॉर्मैट में तो सुपरहिट साबित हुए हैं लेकिन उन्हें अभी टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी योग्यता को साबित करना बाकी है। जब बात विदेशी परिस्थितियों की आती है तो रोहित शर्मा की परीक्षा अभी बाकी है क्योंकि विराट कोहली ने जो कामयाबी विदेशी दौरों पर हासिल की है उसका मुकाबला करना हिटमैन के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
विराट कोहली ने कप्तान के रूप में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए हैं जिन्हें तोड़ना रोहित के लिए लगभग नामुमकिन होगा। तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विराट कोहली की कप्तानी के वो तीन रिकॉर्ड बताते हैं जिन्हें रोहित शर्मा शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
1. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला कैप्टन

