Most Hat tricks in IPL History: IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा। इस टूर्नामेंट में कई सारे रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जिसे सभी गेंदबाज़ अपने नाम करना चाहेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के रिकॉर्ड के बारे में। यह रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है।
3. अजीत चंदीला (Ajit Chandila)
राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करने वाले अजीत चंदीला ने साल 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी। इस लिस्ट में वह तीसरे पायदान पर काबिज हैं। अजीता चंदीला ने साल 2012 और साल 2013 में आईपीएल खेला जिसके दौरान उन्होंने कुल 11 विकेट चटकाए। इसी बीच उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे जिसमें वह दोषी पाए गए और उनका आईपीएल करियर पूरी तरह खत्म हो गया। अजीत के अलावा आईपीएल में एक हैट्रिक कई सारे अन्य खिलाड़ियों ने भी हासिल की है।

