आईपीएल फ्लैशबैक: सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 11 सीजन खेले जा चुके हैं। इस दौरान कई दिग्गज बल्लेबाजों ने बड़ी पारियों खेली हैं। आज हम बात करेंगे आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले बल्लेबाजों के बारे में। गैतम गंभीर भारत
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 11 सीजन खेले जा चुके हैं। इस दौरान कई दिग्गज बल्लेबाजों ने बड़ी पारियों खेली हैं। आज हम बात करेंगे आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
गैतम गंभीर
Trending
भारत के बाएं हाथ के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गैतम गंभीर ने 154 मैचों की 152 पारियों में कुल 36 अर्धशतक जमाएं हैं। गंभीर ने ये अर्धशतक दिल्ली डेयरडेविल्स तथा कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए लगाए हैं। गंभार क्रिकेट से संन्यास का एलान कर चुके हैं।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में 36 अर्धशतक दर्ज हैं। वॉर्नर ने ये अर्धशतक 114 मैचों की 114 पारियों में लगाए हैं। वॉर्नर इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं।
सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना ने आईपीएल में 176 मैचों की 172 पारियों में कुल 35 अर्धशतक लगाए हैं। रैना इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स तथा गुजरात लायंस के सदस्य रहे हैं।
विराट कोहली
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए कुल 34 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने 155 परियां में ये कारनामा किया है।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के विस्फोटक ओपेनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स तथा मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कुल 34 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने ये अर्धशतक 173 मैचों की 168 पारियों में लगाए हैं।