ये हैं एक CPL सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आठवां सीजन 18 अगस्त से शुरू होने वाला है और फाइनल 11 सितंबर (भारतीय समयनुसार) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ समेत कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। आइए जानते हैं सीपीएल के एक सीजन
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आठवां सीजन 18 अगस्त से शुरू होने वाला है और फाइनल 11 सितंबर (भारतीय समयनुसार) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ समेत कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। आइए जानते हैं सीपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
कोलिन मुनरो
Trending
सीपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो के नाम है। मुनरो ने सीपीएल 2018 में खेले गए 13 मैचों में 51.54 की शानदार औसत से 567 रन बानए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले और टॉप स्कोर 90 रन रहा। उनके चलते नाइट राइडर्स उस सीजन में चैंपियन बनी थी।